अलीगढ़: झूला झूलने के दौरान छात्रा की मौत, बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर झूल रही थी झूला, गर्दन में धोती का फंदा फंसा

अलीगढ़: झूला झूलने के दौरान छात्रा की मौत, बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर झूल रही थी झूला, गर्दन में धोती का फंदा फंसा

अलीगढ़: झूला झूलते समय छात्रा की मौत हो गई। वह मकान की तीसरी मंजिल की छत पर धोती से झूला बनाकर झूल रही थी। झूला झूलने के दौरान झूले पर लगी लकड़ी की पटली फिसलने से धोती का फंदा उसके गले में फंस गया और वह धोती की रस्सी से लटक गई।


कुछ देर बाद उसकी मां छत पर पहुंची तो झूले की रस्सी पर बेटी का शव लटका देखकर उनकी चीख निकल पड़ी। आनन-फानन में परिजन छात्रा को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना भगवती सरला पालीवाल इंटर कॉलेज के पास का है।


ग्लोबल स्कूल में सातवीं की छात्रा थी अदिति

टप्पल थाना क्षेत्र के जट्टारी कस्बे के जतरौली मोड़ के रहने वाले रन सिंह का घर से ही लगभग 200 मीटर दूरी पर जनरल स्टोर है। परिवार में उनकी पत्नी नीलम, बेटा 15 और अदिति 11 थी। अदिति कस्बे के ग्लोबल स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ती थी। हर दिन की तरह शुक्रवार को भी रन सिंह अपनी दुकान पर गए थे।


बेटा किसी काम से घर से कहीं गया हुआ था और बेटी तीसरी मंजिल की छत पर झूला झूल रही थी। मां नीलम भी पशुओं को चारा देने के लिए घर से निकल गई थी। इसी दौरान छत पर खेलने और झूला झूलने के दौरान झूले की रस्सी मासूम के गले में फंस गई। जिससे आदित की मौत हो गई।


पशुओं को चारा देने के बाद जब नीलम वापस लौटी तो अपने घर के दूसरे काम में लग गई। लेकिन काफी देर तक जब उन्हें अदिति नजर नहीं आई तो उन्होंने छत पर जाकर देखा। छत पर जाते ही उनके होश उड़ गए और घर में चीख पुकार मच गई।


शुक्रवार को हुआ अंतिम संस्कार

घटना की सूचना मिलते ही सीओ आरके सिसौदिया मौके पर पहुंचे। हालांकि परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई करके वापस लौट आई। परिजनों ने शुक्रवार शाम को ही बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया। जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है।


 q27rh3
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *