वैन मीकेरेन ने कहा- पोते-पोतियों को बताएंगे कि भारत के खिलाफ खेलना कैसा होता है

वैन मीकेरेन ने कहा- पोते-पोतियों को बताएंगे कि भारत के खिलाफ खेलना कैसा होता है

नीदरलैंड के क्रिकेटर पॉल वान मीकेरेन ने कहा कि वह एक दिन अपने नाती-पोतों को बताना चाहेंगे कि विश्व कप मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसी काबिलियत के खिलाड़ियों को गेंदबाजी करके उन्हें कैसा महसूस हुआ था। मीकेरेन ने यहां गुरूवार को भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच में केएल राहुल का विकेट लिया था। पिछले 24 घंटे में जो कुछ हुआ, उसे उन्होंने नया अनुभव बताया।


इस मध्यम गति के गेंदबाज ने कहा, आप इन खिलाड़ियों को 100 दफा टीवी पर देखते हो और उनके सामने खेलना ही बहुत विशेष था। मैं इसके बारे में सोच रहा हूं लेकिन इसे ज्यादा महसूस नहीं कर पाया।  यह पूछने पर कि नीदरलैंड के क्रिकेट पर किस तरह का असर पड़ेगा तो उन्होंने कहा, यह असर बहुत ज्यादा है। हम भारत के खिलाफ खेल रहे हैं, इससे हमारे देश में मीडिया में हमें काफी तवज्जो दी गयी। नीदरलैंड में लोगों के संदेश और फोटो मिल रहे हैं, परिवार से उन लेखों की फोटो मिल रही है। मैं एक दिन अपने नाती-पोतों को इसके बारे में बताऊंगा। भारत के खिलाफ खेलना ऐसा ही है।


वह भारतीय खिलाड़ियों के मुरीद हैं लेकिन वह उन्हें भगवान की तरह नहीं देखते। मीकेरेन ने कहा, पर अंत में आप मैदान में 11 अन्य खिलाड़ियों की टीम के खिलाफ खेलते हो। आप भगवान नहीं हो, आप व्यक्ति के खिलाफ खेल रहे हो। हमने आज यही करने की कोशिश की लेकिन हमारी योजना वैसी नहीं रही जैसा हम चाहते थे।


 gdn2la
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 1vlayi
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *