BCCI: का ऐतिहासिक फैसला, महिला क्रिकेटरों को मिलेगा पुरुष टीम के समान वेतन, जय शाह ने किया ऐलान

BCCI: का ऐतिहासिक फैसला, महिला क्रिकेटरों को मिलेगा पुरुष टीम के समान वेतन, जय शाह ने किया ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। ऐसा फैसला है जिसकी जितनी भी सराहना की जाए, वह बेहद कम है। महिला और पुरुष क्रिकेट में भेदभाव को खत्म करते हुए बीसीसीआई ने ऐलान किया है कि सभी को बराबर मैच फीस मिलेगी। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर दी है। अपने ट्वीट में जय शाह ने लिखा कि यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि भेदभाव से निपटने की दिशा में बीसीसीआई ने पहला कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि हम अपनी अनुबंधित महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं। 


जय शाह ने साफ कहा कि पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी क्योंकि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंन एक और ट्वीट में बताया कि बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा। टेस्ट INR 15 लाख, ODI INR 6 लाख, T20I INR 3 लाख। वेतन इक्विटी हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए मेरी प्रतिबद्धता थी और मैं एपेक्स काउंसिल को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द। आपको बता दें कि इस पहल की शुरुआत सबसे पहले न्यूजीलैंड में की गई थी। न्यूजीलैंड ने भी महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को समान वेतन देने का फैसला किया था।


 ophn4a
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

Leave a Reply

Required fields are marked *