वर्णिका का भारतीय अंडर-19 बी टीम में हुआ सलेक्शन

वर्णिका का भारतीय अंडर-19 बी टीम में हुआ सलेक्शन

मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। यह लाइनें सहारनपुर की वर्णिका चौधरी पर सटीक बैठती हैं। गंगोह के छोटे से गांव बीरखेड़ी की वर्णिका चौधरी ने भारतीय अंडर-19 बी टीम में चयनित होकर अपने परिवार की खुशियों को दोगुना कर दिया है।


एक नवंबर को गोवा में खेली जाएगी चैलेंजर ट्रॉफी

वर्णिका का चयन चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भारतीय अंडर-19 बी टीम के लिए हुआ है। चैलेंजर ट्राफी एक नवंबर से गोवा में खेली जाएगी। जिसका फाइनल मुकाबला सात नवंबर को होगा। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर अगले साल अफ्रीका में होने वाली प्रतियोगिता के लिए चुने जाने वाली भारतीय अंडर-19 टी-20 टीम के लिए किया जाएगा।


पढ़िए वर्णिका चौधरी से फोन पर हुई बातचीत के अंश

वर्णिका चौधरी ने बताया कि 2018 से गंगोह की विश्वामित्र क्रिकेट अकादमी क्रिकेट का सफर शुरू किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर अकरम सैफी को देते हुए कहा कि गंगोह जैसे छोटे कस्बे ने निकल कर पहले यूपी और अब भारत की महिला क्रिकेट टीम में हिस्सा बनने गौरव प्राप्त होगा। कानपुर में अभ्यास किया।


कोरोना में चली गई थी पिता की नौकरी

वर्णिका बताती हैं कि उनकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा सहयोग उनके बाबा मदनपाल, पिता राजपाल और भाई अभिनव का रहा है। कोई भी प्रतियोगिता हुई, उसमें जाने के लिए रात दिन तैयार रहे। पिता राजपाल करनाल में एग्रीकल्चर कंपनी में कार्यरत है। बिजी शेड्यूल के बाद भी पिता का पूरा सहयोग रहा। भाई अभिनव सूटिंग का प्लेयर है। लेकिन उसने हमेशा मेरा सहयोग किया।


कम सुविधाओं में जीतोड़ मेहनत की

राइट हैंड बैट्समैन वर्णिका का कहना है, मेरे पिता पहले एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थे। लेकिन कोरोना काल के कारण उनकी नौकरी छुट गई थी। उसके बाद वह करनाल में किसी एग्रीकल्चर कंपनी में काम करने लगे। वर्णिका का सबसे पहले सलेक्शन रणजी ट्रॉफी के लिए हुआ। जहां से उसने अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके बाद सलेक्शन राष्ट्रीय सीनियर वीमैंस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हुआ। वर्णिका ने कम सुविधाओं में जी-तोड़ मेहनत की। जिसके बाद वह यूपी अंडर 19 क्रिकेट टीम में बतौर वाइस कैप्टन सलेक्शन हुआ। कुछ दिन बाद ही सीनियर वीमैंस वनडे क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हुआ था।


यूपी अंडर-19 ट्रॉफी में बनी थी कप्तान

30 सितंबर 2022 को अहमदाबाद में यूपी अंडर-19 टी-20 ट्रॉफी में सहारनपुर की वर्णिका चौधरी कप्तान बनी। जिसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। 25 अक्टूबर को वह दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। जहां से वह 29 अक्टूबर को गोवा के लिए रवाना होगी। गोवा में चैलेंजर ट्रॉफी एक नवंबर को खेली जाएगी। जिसका फाइनल मुकाबला सात नवंबर को होगा। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर अगले साल अफ्रीका में होने वाली प्रतियोगिता के लिए चुने जाने वाली भारतीय अंडर-19 टी-20 टीम के लिए किया जाएगा।


 ycp79u
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 6kbhvd
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *