यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए केंद्र निर्धारण प्रक्रिया शुरू:छात्राओं-दिव्यांगों को स्वकेंद

यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए केंद्र निर्धारण प्रक्रिया शुरू:छात्राओं-दिव्यांगों को स्वकेंद

उत्तर प्रदेश में साल 2023 में यूपी बोर्ड परीक्षा देने की तैयारी कर रहे लाखों स्टूडेंट्स से जुड़ी बड़ी खबर हैं। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव वेदपति मिश्र ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया।


बड़ी बात यह है कि छात्राओं और दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए इस बार स्वकेंद्र व्यवस्था लागू की गई हैं। एक शिफ्ट में 125 से कम स्टूडेंट्स की बैठने की स्ट्रेंथ वाले स्कूलों को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जाएगा। हालांकि राजकीय और एडेड स्कूलों को इस शर्त से छूट दी गई है।


स्कूलों की मेरिट बनाने के लिए 8 मानक जारी


ऐसे स्कूल जिनके भवन की खिड़कियां रोड की तरफ खुलती होंगी, उन्हें केंद्र नहीं बनाया जाएगा।

स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं के आधार पर राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों के लिए अंक निर्धारित किए गए हैं। इन अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट से ही स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों को प्राथमिकता दी जाएगी।

छात्राओं और दिव्यांगों के लिए स्वकेंद्र परीक्षा की व्यवस्था होगी। किन्हीं कारणों से ऐसा संभव न हुआ तो 5 किलोमीटर के दायरे के किसी स्कूल में उनका केंद्र बनाया जाएगा।

वहीं प्राइवेट और संस्थागत बालकों के लिए भी 10 किलोमीटर के दायरे में ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

जिन स्कूलों में स्मार्ट क्लास संचालित होते हैं। उन्हें 5 नंबर मिलेंगे।


 bi8and
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

Leave a Reply

Required fields are marked *