मिट्‌टी का टीला ढहने से 3 बच्चों की मौत

मिट्‌टी का टीला ढहने से 3 बच्चों की मौत

एटा में मिट्टी का टीला गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। बच्चे खेलते-खेलते मिट्‌टी के सुरंगनुमा स्थान में घुस गए थे। इसी बीच मिट्टी का टीला बच्चों के ऊपर गिर गया। मलबे में दबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार देर रात ग्रामीणों की मदद से शव को टीले से बाहर निकलवाया। इसके बाद पोस्टमॉर्टम को भेज दिया।


मामला थाना नयागांव के फकीरपूरा गांव का है। यहां के ग्रामीण लज्जाराम ने बताया,सचिन12 पुत्र कप्तान सिंह, गोविंद13 पुत्र लाल बहादुर, कौशल13 पुत्र प्रेम सिंह बुधवार सुबह घर से खेलने के लिए निकले थे। देर शाम तीनों घर नहीं लौटे। इस पर परिजनों को चिंता हुई। तलाश करते हुए परिजन गांव के बाहर पहुंचे।


मिट्‌टी की सुरंग के बाहर पड़े मिले तीनों के कपड़े

ग्रामीणों के अनुसार, खनन के कारण हुए मिट्टी के सुरंगनुमा जगह के बाहर बच्चों की चप्पलें और कपडे़ पड़े मिले। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। साथ ही मिट्‌टी हटाना शुरू किया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद एक-एक कर तीनों बच्चों का शव मिला।बच्चों के शव देख कर पूरे गांव में मातम छा गया। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।


एएसपी ने परिजनों को दी सांत्वना

हादसे की सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की जानकारी लेकर पीड़ित परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया, बुधवार सुबह से लापता 3 बच्चों का शव मिट्‌टी के टीले के मलबे में दबा मिला है। तीनों बच्चे खेलते हुए मिट्‌टी के टीले के पास पहुंच गए थे। बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भिजवाया गया है। जो भी विधिक कार्रवाई होगी की जाएगी।


 f1v1ii
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *