5 फीट फन उठाकर घर के कोने में बैठा था 13 फीट लंबा कोबरा

5 फीट फन उठाकर घर के कोने में बैठा था 13 फीट लंबा कोबरा

कोरबा, भारत में सांपों की 216 प्रजातियां हैं जिनमें 53 प्रजातियां विषैली होती हैं. इनमें भी किंग कोबरा उन 4 प्रजातियों में शामिल है जिनके काटने से इंसान की मौत हो सकती है. किंग कोबरा का जहर 15 मिनट में इंसान को मौत की नींद सुला देती है. ऐसा ही एक किंग कोबरा छत्तीसगढ़ के कोरबा के एक घर में मिला जिसकी लंबाई हैरान करनेवाली तो थी ही साथ ही यह 5 फीट तक फन उठा रहा था.


KING COBRA: घने जंगल के बीच स्थित एक गांव में एक घर से किंग कोबरा को बरामद किया गया है. यह मकान में खाट के नीचे एक कोने में बैठा था. इसकी लंबाई लगभग 13 फीट है और फन 5 फीट तक उठा रहा था. इसे देखे के बाद ग्रामीणों के होश उड़ गए. हालांकि, आनन-फानन में रेस्क्यू टीम बुलाई गई जिसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली. बता दें कि किंग कोबरा की प्रजाति विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई है. कोरबा वनमंडल के घने जंगल में किंग कोबरा प्रजाति के सांप पाए जाते हैं.


बताया जा रहा है कि कोरबा वन मंडल के पसरखेत रेंज के ग्राम मदनपुर के एक मकान में एक सांप को ग्रामीणों ने देखा. सांप की सूचना पर आस-पास के लोग सांप को देखने के लिए मकान के बाहर एकत्र हो गए. इसकी सूचना आरसीआरएस रेपटाइल केयर एंड रेस्क्यू टीम सोसाइटी टीम को दी गई. आरसीआरएस के अध्यक्ष और स्नेक कैचर अविनाश यादव मौके पर पहुंचे.


उन्होंने सांप की पहचान किंग कोबरा से की. सांप को पकड़ने से पहले अविनाश ने घटना की जानकारी कोरबा वन मंडल के एसडीओ आशीष खेलवालकर को फोन कर के दिया. एसडीओ ने वन विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेजा. किंग कोबरा को पकड़ने के लिए अनुमति प्रदान की. इसके बाद अविनाश यादव ने किंग को सुरक्षित पकड़ लिया. सूचना पर कोरबा वनमंडला अधिकारी प्रियंका पांडे भी मौके पर पहुंचीं. किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़ने के बाद पसरखेत वन परिक्षेत्र के घने जंगल में छोड़ दिया गया.


गौरतलब है कि विलुप्ति की कगार पहुंच चुकी किंग कोबरा की इस प्रजाति के सांप कई बार जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में भी पहुंच जाते हैं. इससे लोगों को लिए खतरा पैदा हो जाता है. यही नहीं इससे किंग कोबरा की जान पर भी खतरा रहता है. इस प्रजाति के सांप को बचाने के लिए वन विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों को सांपों को नहीं मारने के लिए जागरूक किया जा रहा है.


किंग कोबरा या अन्य सांप के घर में घुसने पर इसकी सूचना रेपटाइल केयर एंड रेस्क्यू टीम सोसाइटी को देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि सांपों को विलुप्त होने से बचाया जा सके और लोगों की जान भी बचे.


गौरतलब है कि पसरखेत रेंज में किंग कोबरा की उपस्थिति समय समय पर सामने आती रही है. यह विशालकाय सांप कोरबा जिले ही नहीं बल्कि संभाग और प्रदेश में भी सबसे अधिक पसरखेत रेंज में है. इस रेंज में इससे पहले भी किंग कोबरा मिल चुके हैं.


 cpe4q1
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 qd8v89
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *