10 साल पहले आधार बनवाने वाले लोग अपनी सूचनाएं अपडेट कराएं , यूआईडीएआई का आग्रह

10 साल पहले आधार बनवाने वाले लोग अपनी सूचनाएं अपडेट कराएं , यूआईडीएआई का आग्रह

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआइई ने उन लोगों से अपने दस्तावेजों एवं जानकारियों को अद्यतन अपडेट कराने का आग्रह किया है जिन्होंने अपना आधार दस साल से पहले बनवाया था और उसके बाद कभी अपडेट नहीं कराया है।


यूआईडीएआइई ने यहां जारी एक बयान में कहा कि सूचनाएं अद्यतन करने का काम ऑनलाइन या आधार केंद्रों पर जाकर दोनों तरीकों से किया जा सकता है। हालांकि उसने इसे अनिवार्य नहीं बताया है। उसने कहा ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार दस साल पहले बनवाया था एवं उसके बाद इन सालों में कभी अपडेट नहीं करवाया है ऐसे आधार नंबर धारकों से दस्तावेज अपडेट करवाने का आग्रह किया जाता है|


निकाय ने कहा कि यूआईडीएआइई ने इस संबंध में आधार धारकों को दस्तावेज अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की है और आधार धारक व्यक्तिगत पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से जुड़े दस्तावेजों को आधार डाटा में अपडेट कर सकता है| बयान में कहा गया है कि इन दस साल के दौरान, आधार संख्या किसी व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में उभरी है और आधार संख्या का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है।


 gmyyzd
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 tw45nq
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *