महाकाल लोक के लोकार्पण और पीएम मोदी के स्वागत के लिए उज्जैन तैयार, भव्य सजावट और आकर्षक रोशनी

महाकाल लोक के लोकार्पण और पीएम मोदी के स्वागत के लिए उज्जैन तैयार, भव्य सजावट और आकर्षक रोशनी

उज्जैन, मध्य प्रदेश में आज का दिन धार्मिक सांस्कृतिक उल्लास और आस्था की नयी इबारत लिखने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उज्जैन आ रहे हैं. यहां वो शाम को भव्य महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. पीएम के स्वागत और महाकाल लोक के लोकार्पण की भव्य तैयारी है. 856 करोड़ रुपए के महाकाल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के पहले चरण को आज पीएम मोदी जनता को समर्पित करेंगे. महाकाल मंदिर का गर्भगृह इस कॉरिडोर से सीधे जुड़ जाएगा. पूरे कॉरिडोर में बाबा महाकाल, शिव पार्वती विवाह और शिव महिमा सहित अन्य धार्मिक कथाओं को चित्रों औऱ मूर्तियों के जरिए अद्भुत तरीके से प्रदर्शित किया गया है.


पीएम मोदी का मिनट टू मिनट शेड्यूल

 पीएम मोदी वायुसेना के विमान से दोपहर 3:35 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से रवाना होंगे.


 पीएम शाम 4:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

एयरपोर्ट से शाम 5 बजे उज्जैन हेलीपेड आएंगे


-महाकालेश्वर मंदिर में महाकालेश्वर के दर्शन कर पूजा-अर्चना शाम 5:25 बजे


पीएम मोदी शाम 6.20 श्री महाकाल लोक राष्ट्र को समर्पित करेंगेशाम 6:25 से 7:05 बजे तककार्तिक मेला ग्राउण्ड में जन-समारोह में शामिल होंगेपीएम रात 8:30 बजे उज्जैन से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे रात 9 बजे इंदौर एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिये रवाना हो जाएंगे. पीएम के कार्यक्रम में बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. पहले वो सड़क मार्ग से उज्जैन से इंदौर जाने वाले थे लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों से इसमें बदलाव कर दिया गया. अब वो सड़क मार्ग से वापस नहीं जाएंगे.उज्जैन से वो हेलीकॉप्टर से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.रात 9 बजे इंदौर एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिये रवाना हो जाएंगे.पीएम को पहले सड़क मार्ग से उज्जैन से इंदौर आना था. इसलिए पूरे रास्ते में बिजली की आकर्षक साज सज्जा की गयी थी.पीएम 15 मिनट करेंगे पूजन महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी महेश से न्यूज़18 ने बात की. पुजारी ने बताया कि महाकाल के गर्भगृह में पीएम मोदी का 15 मिनट का पूजन कार्यक्रम है. महाकाल मंदिर के विधि-विधान और नियमों के तहत पूजा की जाएगी. गर्भ गृह में पीएम के साथ तीन पुजारी रहेंगे जो पूजा संपन्न करवाएंगे. पीएम के साथ अधिकतम 5 लोग गर्भ गृह में शामिल हो सकते हैं. बाकी लोग नंदी मंडपम में बैठ सकेंगे. पुजारी ने बताया कि साथ ही पीएम मोदी के यशस्वी होने के लिए भी महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी. प्रधानमंत्री बनने से पहले भी नरेंद्र मोदी ने महाकाल में पूजा की थी.उसका प्रसाद उन्हें मिला था. पुजारी ने कहा अगर पीएम मोदी 2024 के लिए भी कामना करते हैं तो उसका प्रसाद भी उन्हें मिलेगा. दर्शन व्यवस्था में बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूजन कार्यक्रम से पहले मंदिर में महाकाल के दर्शन की व्यवस्था को भी बदला गया है. श्रद्धालुओं के गर्भ गृह और नंदी तक जाने पर रोक है. फिलहाल दूर से ही महाकाल के दर्शन किए जा रहे हैं.श्री महाकाल लोक की 40 देशों में भी होगी गूंज आज होने जा रहे महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम की सिर्फ भारत ही नहीं विदेशों में भी गूंज सुनाई देगी. इस कार्यक्रम का दुनिया के 40 देशों में सीधा प्रसारण किया जाएगा. बीजेपी विदेश संपर्क विभाग ने 40 देशों के एनआरआई के साथ वर्चुअल मीटिंग तय की है. इसके जरिए 40 देशों में श्री महाकाल लोक परिसर के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा.मध्य प्रदेश बीजेपी 40 देशों के एनआरआई को कार्यक्रम की लाइव लिंक उपलब्ध कराएगी. विदेशों में उत्सव महाकाल लोक लोकार्पण का ये उत्सव विदेशों के मंदिरों में भी मनाया जाएगा. वहां मंदिरों में दीप जलाए जाएंगे और इसका बड़ी स्क्रीन पर लाइव कार्यक्रम दिखाया जाएगा.


 zolbyf
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 odqlut
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *