सीतापुर: चलती बाइक में लगी आग 80 फीसदी झुलसा युवक, झाड़ियों में जाकर बचाई जान

सीतापुर: चलती बाइक में लगी आग 80 फीसदी झुलसा युवक, झाड़ियों में जाकर बचाई जान

सीतापुर, में एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई। हादसे में बाइक सवार युवक बुरी तरह से झुलस गया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। उधर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी स्थिति गंभीर है। डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया है। चिकित्सकों ने बताया कि वह 80 फीसदी तक झुलसा है।


मामला के घर से लौट रहा था युवक

हादसा महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के पास हुआ है। तेतारपुर गांव के रहना वाला विनय कुमार 27 कल रात हादसे का शिकार हो गया। विनय के मामा का घर महमूदाबाद में है। कल रात वह मामा के घर से अपने घर तेतारपुर लौट रहा था। रात करीब 11 बजे वह सिधौली महमूदाबाद मार्ग पर कासा मोड़ के निकट पहुंचा। तभी अचानक से उसकी बाइक में आग लग गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगते ही पेट्रोल की वजह से बाइक धू धूकर जलने लगी। विनय को बाइक को रोकने का मौका नहीं मिला। आग ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह झुलस गया। फिर उसने किसी तरह बाइक रोकी। बताया जा रहा है कि इस बीच करीब एक मिनट तक वह झुलसता रहा।

ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज

स्थानीय लोगों ने बताया बाइक सवार युवक ने आग से छुटकारा पाने के लिए हरी झाड़ियों का सहारा लिया। उसने बाइक रोकी फिर झाड़ियों में चला गया। तब जाकर उसे आग से आराम मिला। उसके शरीर पर लगी आग बुझी। लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची ब्रिगेड की टीम ने बाइक में लगी आग को बुझाया।


उधर जल्दी से एंबुलेंस बुलाई गई। घायल को सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया।


शॉर्ट सर्किट से लगी आग

यहां सीएचसी में युवक का प्राथमिक उपचार हुआ, लेकिन वह बुरी तरह से झुलस गया था। डॉक्टरों ने विनय की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि युवक 80 फीसदी तक जल चुका है। उसकी हालत बेहद गंभीर है। फायर ब्रिगेड कर्मियों का कहना है कि बाइक में आग लगने का कारण संभवत शॉर्ट सर्किट होना है।


सीओ रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि युवक की बाइक में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगे होने की आशंका है। युवक की हालत बेहद गंभीर है। लखनऊ ट्रामा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है। परिजन भी लखनऊ ही पहुंचे हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।


 3t7fk8
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 opn11j
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *