पालघर में E-Scooter की बैट्री फटी 7 साल के मासूम की मौत

पालघर में E-Scooter की बैट्री फटी 7 साल के मासूम की मौत

मुंबई, इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने और बैट्री के फटने की समस्याएं लगातार सामने आ रही हैं. लेकिन अब इस प्रॉब्लम ने एक मासूम की जान ले ली. दरअसल महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक ई स्कूटर में चार्जिंग के दौरान अचानक विस्फोट हो गया. धमाके की चपेट में एक 7 साल का मासूम आ गया और गंभीर तौर पर घायल हो गया. बाद में बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पालघर के वसई इलाके में ये हादसा रविवार को हुआ. मृतक मासूम की पहचान शब्बीर शाहनवाज के तौर पर हुई है और पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.क्यों होते हैं ई स्कूटर में विस्फोट ई स्कूटर में विस्फोट या आग लगना इंडिया में काफी आम हो गया है. इसके पीछे मुख्य कारण इसकी बैट्री है. कॉस्ट कटिंग और चार्जिंग की परेशानियों को देखतेह हुए इंडिया में कंपनियां 90 प्रतिशत ई स्कूटर में लिथियम आयन बैट्री का इस्तेमाल करती हैं. इसमें लिथियम के पार्टिकल्स होते हैं. बैट्री चार्जिंग के दौरान लिथियम के पार्टिकल्स गर्म होते हैं और इनमें आग लग जाती है. कई बार ये प्रेशर में इतने गर्म होते हैं कि इनमें विस्फोट हो जाता है. क्यों होता है इतना बड़ा धमाका बैट्री में होने वाला विस्फोट कई बार एक हैंडग्रेनेड जितना बड़ा हो जाता है. उसका कारण है कि बैट्री एक कॉम्पैक्ट बॉक्स के अंदर बनाई जाती है और ये एयरटाइट पैक होती है. ऐसे में लिथियम पार्टिकल्स के गर्म होने से प्रैशर क्रिएट होता है और ये एक्सपेंड होने लगते हैं. इसके बाद ये विस्फोटक की तरह बिहेव करते हैं और जोरदार धमाका होता है. बैट्री बॉक्स और अन्य पार्टिकल्स के फटने से टुकेड़े हवा में तेजी से फैलते हैं जो किसी को भी लगने पर जानलेवा हो सकते हैं.


 htpma2
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 u9w9vf
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *