T20 World Cup होगा रोमांचक

T20 World Cup होगा रोमांचक

ICC New Rules आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप T20 World Cup के आठवें एडिशन का आयोजन 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होगा. टॉप की लगभग सभी टीमें इस समय द्विपक्षीय सीरीज के जरिए इस मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हुई हैं. क्रिकेट को और रोमांचक बनाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ICC ने खेल के नियमों में कई बदलाव किए हैं जो 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप में भी नए नियम लागू होंगे. 5 नए नियम कौन से हैं, आइए जानते हैं यदि किसी गेंदबाज को रनअप के दौरान फील्डिंग टीम की ओर से कोई फील्डर जानबूझकर उसका ध्यान भटकाता है तो अनुचित व्यवहार के तौर पर माना जाएगा और अंपायर बैटिंग कर रही टीम को 5 रन पेनाल्टी के रूप में दे देगा. शॉट खेलते समय बल्लेबाज के शरीर का कुछ हिस्सा पिच के अंदर होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर अंपायर उस गेंद को डेड बॉल करार दे देगा Indiancricketteam Instagram मांकडिंग Mankading को अब अनुचित खेल सेक्शन से रन आउट सेक्शन में ट्रांसफर कर दिया गया है. इसका मतलब है कि अब मांकडिंग को सामान्य रन आउट ही माना जाएगा. नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़ा बल्लेबाज यदि गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ देता है तो बल्लेबाज उसे रनआउट कर सकता है. AFP यह मांकडिंग नियम लंबे समय से चला आ रहा है, जिसपर समय समय पर विवाद भी होता रहा है. लेकिन पहले इसे खेल भावना के विपरीत माना जाता था. पहले ऐसा करने पर गेंदबाज की जमकर आलोचना होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है Indiancricketteam instagramहाल में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से दीप्ति शर्मा Deepti Sharma ने मेजबान इंग्लैंड के बल्लेबाज को तीसरे वनडे में मांकडिंग रनआउट किया था जिसे लेकर जमकर बवाल हुआ था. Screengrabकप्तान को अपने गेंदबाज से जल्दी जल्दी ओवर पूरे कराने होंगे. नए नियम के मुताबिक यदि फील्डिंग टीम तय समय में निर्धारित समय में ओवर पूरा नहीं कर पाती है तो उसपर पेनाल्टी लगाया जाएगा. इसके तहत एक अतिरिक्त फील्डर 30 गज के दायरे के अंदर होगा. ऐसे में फील्डिंग करने वाली टीम बाउंड्री लाइन के नजदीक ज्यादा से ज्यादा अपने चार फील्डर ही लगा सकती है. Indiancricketteam instagram


 baqs5v
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 sanlrv
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *