अलीगढ़ में 4 दिन में 60 एमएम बारिश सड़के लबालब घरों में घुसा पानी

अलीगढ़ में 4 दिन में 60 एमएम बारिश सड़के लबालब घरों में घुसा पानी

अलीगढ़ में चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। लगातार बारिश के लिए तरस रहे जिले में चार दिन में ही 60 एमएम बारिश हो चुकी है और जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। लोगों के घरों में पानी घुस गया है और सड़कें लबालब भरी हुई हैं। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।


शहर के निचले इलाकों के साथ ही पॉश कालोनियों में भी लोगों के घर के अंदर पानी भरा हुआ है और लोगों को परेशानी का सामाना करना पड़ रह है। वहीं जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण बच्चों के स्कूल पहले ही बंद किए जा चुके हैं। इसके लिए जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया था।


बाजरा और धान को नुकसान आलू को फायदा


जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण बाजारा और धान के किसानों की धड़कनें बढ़ गई हैं। क्योंकि यह फसलें पकनी शुरू हो चुकी हैं और खेतों में खड़ी हैं। इसलिए अगर लगातार और बारिश होती रही तो इन फसलों को काफी नुकसान होगा और खेतों में खड़ी फसलें गिर जाएंगी।


जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह ने बताया कि धान और बाजरा की फसल औसतन पांच प्रतिशत पक चुकी है। अब इस बारिश के कारण इन फसल के उत्पादन पर असर पड़ेगा और उत्पादन घट जाएगा। अगर बारिश जारी रही तो हवा के कारण यह फसलें गिरनी शुरू हो जाएंगी।


हालांकि इस बारिश से आलू की फसल को फायदा बताया जा रहा है। इसके साथ जो खेत खाली हैं और उसमें राई व सरसो की बुआई की जानी है। उन किसानों को इस बारिश से लाभ है। क्योंकि उनका सिंचाई का खर्चा बचेगा और बुआई से पहले खेतों में अच्छी नमी रहेगी।


15 घंटे से लगातार हो रही है बारिश


अलीगढ़ में बुधवार रात 9 बजे से बारिश शुरू जो लगातार बारिश हो रही है। बारिश बीच बीच में तेज बारिश होने के कारण शहर में भीषण तरीके से जल भराव हो गया है और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण आमजनों को परेशानी हो रही है।


ईदगाह चरकवालान हाथी डूबा जयगंज समेत शहर की पॉश कालोनियां विद्यानगर दुर्गावाड़ी स्वर्ण जयंती नगर महेंद्र नगर इलाके में भी भीषण जल भराव है। शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली रामघाट रोड और मैरिस रोड पर भी घुटने घुटने तक पानी भरा हुआ है। जिसके कारण यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।


बाजार हुए बंद व्यापारी परेशान


बारिश के कारण शहर के प्रमुख बाजारों में भी घुटने-घुटने तक पानी भर गया है। रेलवे रोड रामघाट रोड मैरिस रोड समेत शहर के सभी प्रमुख बाजारों में पानी भर गया है। जिसके कारण बाजार की दुकानें पूरी तरह से बंद हो गई हैं और खरीददारी भी नहीं हो रही है। ऐसे में दुकानदारी पूरी तरह से ठप हो गई है।

Leave a Reply

Required fields are marked *